आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने यूक्रेन को बेचे हथियार


इस्लामाबाद/लंदन। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने रूस से जारी युद्ध में यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति की है। मीडिया में आई खबर के अनुसार पिछले साल दो निजी अमेरिकी कंपनियों के साथ हथियारों का सौदा करके 36 करोड़ 40 लाख अमेरिकी डॉलर कमाए थे।

सोमवार को ब्रिटिश सैन्य मालवाहक विमान ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए रावलपिंडी से ब्रिटिश सैन्य अड्डे और फिर रोमानिया के लिए कुल पांच बार उड़ान भरी इस बात की खबर मीडिया ने दी है। पाकिस्तान ने उक्त बात से इनकार किया है। खबर में कहा है कि यूक्रेन को हथियार उपलब्ध कराने के इन समझौतों पर 17 अगस्त, 2022 कोvहस्ताक्षर किए थे और ये 155 एमएम तोप के गोले की खरीद से जुड़े थे।

ias Coaching , UPSC Coaching