बरेली समाचारI नगर निगम के सपा समर्थित महापौर प्रत्याशी डॉक्टर आई.एस.तोमर जी के समर्थन में पदयात्रा आज बरेली जंक्शन मार्केट से आरंभ होकर सुभाष नगर पुलिया से सुभाष नगर मार्केट से होते हुए बदायूँ रोड, शांति विहार, गंगा नगर व विश्वनाथपुरम पर समापन हुआ. पदयात्रा में पूर्व सांसद वीरपाल सिंह, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, युवा नेत्री समयुन खान सहित शहर के वरिष्ठ नेता शामिल रहे. इस दौरान सभी वरिष्ठ नेतागणों नें जनता से संवाद कर डॉक्टर आई.एस.तोमर जी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
Post Views: 55