संकुल बैठक में निपुण भारत, डीबीटी, परिवार सर्वेक्षण, छात्र नामांकन पर परिचर्चा

न्याय पंचायत गांगेपुरा में हुआ संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन

बरेली समाचार। विकास खंड भुता के प्राथमिक विद्यालय मेहतरपुर तिजा सिंह में संकुल बैठक हुई। बैठक में न्याय पंचायत गांगेपुरा के शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया।

न्याय पंचायत प्रभारी सन्तोष कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि सभी विद्यालय समय से परिवार सर्वेक्षण का कार्य पूरा करें। निपुण भारत पर चर्चा करते हुए कहा कि यह सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना है। हमें कटिबद्ध तरह से लक्ष्यों को प्राप्त करना है।

संकुल शिक्षक बैठक में न्याय पंचायत गांगेपुरा के शिक्षक-शिक्षिकाएं।

संकुल शिक्षक योगेश सक्सेना ने सभी विद्यालयों के शिक्षक साथियों से डीबीटी के सम्बंध में बताया कि बच्चों के आधार और अभिभावकों के बैंक खाते अपडेट कराने में सहयोग करें।

बैठक में संकुल शिक्षक रेनु यादव, पायल अग्रवाल, प्रधानाध्यापक शीराज़ अहमद, अफ़ज़ल अहमद, सन्ध्या कुमारी, करिशमा अग्निहोत्री, प्रियंका शुक्ला, राम अवतार, रीना श्रीवास्तव, कंचन कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।

ias Coaching , UPSC Coaching