‘गुज़िश्ता बरेली’ सीरीज़ के लेखक डॉ राजेश शर्मा का हुआ सम्मान

नगर निगम बरेली ने स्थापना दिवस पर किया शहर की प्रमुख हस्तियों को किया सम्मानित

BAREILLY NEWS|नगर निगम बरेली के स्थापना दिवस पर नगर निगम की ओर से मेयर डॉ उमेश गौतम ने डॉ राजेश शर्मा को उनके साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यों के लिए सम्मानित किया। ये सम्मान डॉ राजेश शर्मा को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर वसीम बरेलवी और महान शिक्षाविद डॉ एन एल शर्मा के साथ प्रदान किया गया।

डॉ राजेश शर्मा अपनी सीरीज़ गुज़िश्ता बरेली के माध्यम से बरेली शहर के उन परिवारों पर विस्तार से अपनी लेखनी चला रहे हैं जिन्होंने बरेली शहर को एक पहचान दी है।गुज़िश्ता बरेली को पूरे भारत में पढ़ा जाता है। किसी शहर के इतिहास को इस अंदाज में पिरोना जो कि उस शहर के बाशिंदों का इतिहास हो एक नायाब किस्म का लेखन है।

बरेली के स्थापना दिवस पर नगर निगम तीन दिनों से शहर भर में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर रहा था। तीन दिनों तक चले स्थापना दिवस के कार्यक्रम की ये आखिरी शाम ऐतिहासिक जिला जेल के प्रांगण में साउंड एन्ड लाइट शो के साथ समाप्त हुई।

ias Coaching , UPSC Coaching