आगामी हज यात्रा 2023 को लेकर भी दीं शुभकामनाएं
LIMELIGHT UPDATES: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को अप्रैल 2023 में जद्दा के रास्ते सूडान से हिंदुस्तानी नागरिकों की निकासी में मदद के लिए शुक्रिया कहा है। श्री मोदी ने प्रिंस को आने वाली हज यात्रा 2023 के लिए भी अपनी ओर से मुबारकबाद भी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ टेलीफोन पर बात की। फोन पर हुई बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के तमाम मुददों की समीक्षा की।
मोहम्मद बिन सलमान ने भारत की जी-20 की अध्यक्षता के लिए अपना समर्थन जाहिर किया। उन्होंने कहा कि वह अपनी भारत या़त्रा के लिए उत्सुक हैं। दोनों नेता आने वाले दिनों में संपर्क में रहने को भी लेकर सहमत दिखे।
- नीतू कन्नौजिया को मिला ‘तितली अम्बेसडर ऑफ़ पीस अवॉर्ड’
- तौकीर रज़ा को प्रशासन ने नहीं दी हिन्दू युवाओं के धर्मांतरण के बाद निकाह कार्यक्रम की अनुमति
- हज़रत कोहाड़ापीर शाह बाबा के कुल शरीफ़ में उमड़ा जनसैलाब
- 42 डिग्री तापमान से झुलसा बरेली, लोग बेहाल
- हर बच्चे को मिले शिक्षा का अधिकार: एआरपी रोहित शर्मा
Post Views: 74