बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित
बरेली समाचार। सीएम योगी आदित्यनाथ आज बरेली में थे। करीब शाम 4.30 बजे वह बरेली काॅलेज में प्रबुद्व जन सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत वैश्विक लीडर के रूप में उभरा है. पिछले 9 वर्षों में भारत के प्रति लोगों का नजरिया बदला है. यही नहीं यह वही उत्तर प्रदेश है जहां दंगे हुआ करते थे. जाति के नाम पर बांटते थे. व्यापारी पलायन करने को मजबूर थे. हमारे नगरों में महिलाएं बाजार नहीं जा पाती थी शोहदों का आतंक था। लड़कियां स्कूल नहीं जा पाती थीं. अराजकता चरम पर थी. अपराधी और माफिया सीना तान कर चला करते थे, लेकिन पिछले 6 वर्षों में मोदी जी के मिशन को जमीनी धरातल को उतारकर डबल इंजन की सरकार ने जो किया उसके परिणाम आपके सामने है.
“डबल इंजन की सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है।”
सीएम योगी आदित्यनाथ
भाजपा ने हर वर्ग के लिए काम किया है: डॉ उमेश गौतम
मेयर प्रत्याशी डॉ उमेश गौतम ने कहा चाहे सड़कों का चौड़ीकरण हो, चमचमाती हुई लाइटें हों या आज हर गली में उजाला हो. सब भाजपा सरकार की देन है. भाजपा ने हर वर्ग के लिए काम किया है. कोरोना संक्रमण में जब दुनिया में त्राहि मची हुई थी, तब भारतीय जनता पार्टी के लोग सेवा कर रहे थे.
यह रहे मौजूद
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक डॉ.एमपी आर्य, संजीव अग्रवाल, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ.डीसी वर्मा, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, दुर्विजय सिंह, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डॉ. के एम अरोड़ा, संतोष सिंह, डॉ उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल आदि मौजूद थे.