चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

भुता। ब्लॉक संसाधन केंद्र फैजनगर सभागार में मंगलवार को चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में विकासखंड भुता के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

प्रशिक्षण के दौरान समूह में गतिविधि करते शिक्षक-शिक्षिकाएं।

प्रशिक्षण में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सभी शिक्षकों का अलग-अलग ग्रुप बनाकर उन्हें शिक्षा से जुड़ी समस्याओं और समाधान पर चर्चा की गई। नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को बुनियादी भाषा और गणित विज्ञान का प्रसार करना प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य रहा। प्रशिक्षण में एआरपी रोहित शर्मा ने सभी शिक्षकों से शिक्षक डायरी और वर्कशीट पर शिक्षण कार्य करने को कहा।
प्रशिक्षक अशोक शर्मा ने विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी भानु शंकर गंगवार ने सभी शिक्षकों से अपील की कि वह ससमय निपुण लक्ष्य हासिल करें। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक आमोद यादव, रघुवीर सिंह आदि उपस्थित रहे

ias Coaching , UPSC Coaching