BOLLYWOOD LIMELIGHT: फिल्म अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली मूवी निकिता राय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है कुश एस सिन्हा ने।
आपको बताते चलें कि कुश सोनाक्षी के ही भाई हैं। इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है। सेट पर अपने अनुभव के बारे में सुनाक्षी बताती हैं कि “शूटिंग का माहौल बहुत ही प्रोफेशनल था। ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि हम कोई टाइम पास के लिए घर की पिक्चर बना रहे हैं। मुझे अपने भाई पर गर्व है जैसी भी उन्होंने फिल्म बनाई है।”
ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि हम कोई टाइम पास के लिए घर की पिक्चर बना रहे हैं। मुझे अपने भाई पर गर्व है जैसी भी उन्होंने फिल्म बनाई है।
अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा
इस फिल्म में सोनाक्षी मुख्य भूमिका में हैं। कहें तो पूरी फिल्म की जिम्मेदारी सोनाक्षी पर ही है। वह पिछले काफी समय से लीड रोल निभाती आ रही हैं। सोनाक्षी कहती हैं कि “मैंने सोचा नहीं था कि मैं खुद ज्यादातर सशक्त महिलाओं की भूमिका ही स्क्रीन पर निभाऊंगी कुछ चीजें मेरे हाथ में नहीं है कुछ लोगों को मेरा काम पसंद आया कुछ को नहीं लेकिन मैं अपनी कोशिश जारी रखूंगी।”