LIMELIGHT MEDIA I BAREILLY NEWS: मदरसा निज़ालिया पब्लिक स्कूल में आज छात्र छात्राओं को अंक पत्र वितरित किए गए। अच्छे नंबर पाने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल की ओर से स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि मदरसा निज़ालिया पब्लिक स्कूल में बुधवार को बच्चों को उनके रिज़ल्ट बांटे गए। जिनमें फर्स्ट, सेंकेंड व थर्ड आने वालों को स्कूल की ओर से स्पेशल प्राइज़ से नवाज़ा गया।
स्कूल प्रिंसिपल नासिर रज़ा खाँ ने बताया कि मोअज़्ज़मा फातिमा ने प्रथम स्थान पा कर स्कूल टॉप किया,
शाइना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा गुलनाज तीसरे स्थान रहीं। जूबिया फातिमा ने भी अच्छे नंबर पाए। आगे बताया कि 89 प्रतिशत स्कूल का रिजल्ट रहा।
Post Views: 54