समाजसेवी जेसी पालीवाल का ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन से इस्तीफा

jc_poliwal

BAREILLY NEWS: वरिष्ठ रंगकर्मी व समाजसेवी जेसी पालीवाल ने अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से एवं अन्य संस्थाओं से इस्तीफा दे दिया।

इस मौके पर जेसी पालीवाल ने बताया कि वह सदस्यों के अनुरोध पर व्यवस्था के ठीक संचालन के लिए व्यवस्था के कार्यों को अगामी 15 अगस्त तक पूर्ववत करते रहेंगे।

सुनील धवन को संस्था का संयोजक चुना गया । सैय्यद सिराज अली को सर्वसम्मति से संस्था का अध्यक्ष चुना गया। मोहम्मद नबी एवं वीपी खंडेलवाल को अपने पूर्ववत उपाध्यक्ष पद रखा गया है।

कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू बने रहेंगे। हिमांशु सक्सेना एवं अलका मिश्रा को नए सदस्य के रूप में चयनित किया गया । वरिष्ठ कवि रोहित राकेश को कवि गोष्ठी आयोजन समिति एवं मुशायरे का संयोजक नियुक्त किया गया।

देवेन्द्र रावत को मंच निर्देशक एवं संयोजक तथा प्रदीप मिश्रा को सह मंच निर्देशक एवं संयोजक के रूप में नियुक्ति की गयी। इस अवसर पर शिवम कपूर कोषाध्यक्ष की यथावत जिम्मेदारी दी गई।

ias Coaching , UPSC Coaching