डरते-डरते सफ़र नहीं होगा: सचिन ‘शालिनी’

मुश्किलों का असर नहीं होगा
डरते-डरते सफ़र नहीं होगा

ज़िन्दगी का ये रास्ता पूरा
ट्रेन से कूदकर नहीं होगा

जो न मानेगा बात माली की
फल वही शाख़ पर नहीं होगा

ध्यान रक्खो ज़रा बुज़ुर्गों का
वरना कोई शजर नहीं होगा

ख़ुद को ही घर बना लिया मैंने
ग़म कोई दर-ब-दर नहीं होगा

चंद अपने बहुत ज़रूरी हैं
छत दिवारों से घर नहीं होगा

ऐसे किस्से को जी रहे हैं हम
जो कभी मुख़्तसर नहीं होगा

सचिन ‘शालिनी’
बरेली (उ.प्र.)

ias Coaching , UPSC Coaching