वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने भारतीय मूल की 17 वर्षीया अमेरिकी वैज्ञानिक गीतांजलि राव के साथ-साथ 14 अन्य युवतियों
को देश भर में अपने-अपने समुदायों
में बदलाव लाने और एक बेहतर
भविष्य को आकार देने के लिए
सम्मानित किया।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के
मौके पर व्हाइट हाउस में बुधवार को
पहले गर्ल्स लीडिंग चेंज समारोह का
आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय
अमेरिकी वैज्ञानिक को सम्मानित
किया गया। व्हाइट हाउस जेंडर
पॉलिसी काउंसिल’ द्वारा चयनित 15
युवितयों को अपने-अपने समुदायों को
सकारात्मक बदलाव के लिए प्रभावित
करने के उनके प्रयासों को मान्यता देने
के लिए प्रथम महिला जिल बाइडेन ने
उन्हें सम्मानित किया। व्हाइट हाउस
द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जिल के
हवाले से कहा गया, व्हाइट हाउस में
Post Views: 101