हिन्दू संगठनों ने तौकीर रज़ा पर लगाया शहर का माहौल बिगाड़ने का आरोप
बरेली. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा खान को 23 हिंदू युवाओं का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने की अनुमति नहीं मिल पाई. कोतवाली पुलिस की ओर से अपनी रिपोर्ट में इसे कानून व्यवस्था खराब होने और निकाह करने वाले को जान का खतरा होने के बाद प्रशासन ने आईएमसी के आवेदन को खारिज कर दिया है.
मौलाना तौकीर राजा खान सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 23 ऐसे हिंदू युवाओं का धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का ऐलान किया था, जो पहले से मुसलमान युवक युक्तियां के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं. तौकीर राजा ने दावा किया था कि इनमें आठ लड़के और 15 लड़कियां हैं. इन सभी ने इस्लाम कबूल कर मुस्लिम साथियों से निकाह करने के लिए आईएमसी को आवेदन भेजे हैं. आईएमसी ने पहले चरण में खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में 21 जुलाई को पांच जोड़ों का धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की अनुमति के लिए आवेदन किया था, जिसे पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को प्रशासन ने खारिज कर दिया.
कार्रवाई की चेतावनी पर तौकीर ने बदला फैसला
मौलाना तौकीर रज़ा की ओर से 5 दिन पहले सामूहिक धर्म परिवर्तन और निकाह की अनुमति मांगी गई थी. सोमवार को इसके सार्वजनिक ऐलान के बाद मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अफसर ने इस मुद्दे पर बैठक कर रणनीति तय की. मंगलवार को ही क्षेत्र अधिकारी प्रथम पंकज श्रीवास्तव को तौकीर से बात करने की जिम्मेदारी सौंप गई. उन्होंने बताया कि अगर शहर का कानून व्यवस्था बिगड़ी तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उन्हें अनुमति देने से भी साफ इनकार कर दिया गया. यह भी कहा गया है कि अगर वह इस तरह की अनुमति कोई भी उदाहरण बता दें, तो उन्हें भी अनुमति दे दी जाएगी.
क्षेत्राधिकार ने बताया कि इससे पहले तौकीर की पार्टी के लोगों के साथ भी बैठे की गई थी तौकीर राजा ने आयोजन स्थगित कर दिया है उधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि बिना अनुमति कोई आयोजन नहीं होने दिया जाएगा किसी हाल में माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा कोई कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा तो पुलिस पूरी ताकत से उसके साथ निपटेगी.
कोई और नहीं कराएगा धर्म परिवर्तन, इस समझौते पर वापस लिया कार्यक्रम: आईएमसी
आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी और संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने मंगलवार को मीडिया को बयान जारी किया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से उनकी बात हुई है. 21 जुलाई को पांच जोड़ों का धर्म परिवर्तन कर कर निकाह करने की अनुमति प्रशासन से मांगी गई थी, लेकिन प्रशासन के अनुमति न देने और शहर के माहौल को देखते हुए यह कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से यह आश्वासन भी दिया गया है कि जिले में किसी भी धर्म परिवर्तन कर किसी सार्वजनिक स्थल पर विवाह या निकाह करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसा होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन के इस आश्वासन पर आईएफसी का प्रस्तावित कार्यक्रम टाल दिया गया है
हिन्दू संगठनों में उबाल, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
मौलाना तौकीर रजा खान के ऐलान से हिंदूवादी संगठनों में उबाल आ गया. भारतीय बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, पंजाबी सेवा संगठन और नाथनगरी सुरक्षा समिति समेत तमाम संगठनों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट गेट पर मौलाना तौकीर के खिलाफ काफी देर तक नारेबाजी और प्रदर्शन किया. पुलिस ने उन्हें शांत किया. संगठनों ने इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए और सावन से पहले शहर का माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए मौलाना पर कार्रवाई की मांग की.
भारतीय बजरंग दल के पदाधिकारी ने प्रशासन को दिए ज्ञापन में कहा है कि आईएमसी प्रमुख का हिंदू लड़के लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर सामूहिक निकाह करने का बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. अगर इस तरह की छूट दी गई, तो आने वाले दिनों में सभी मनमानी पर उतारू हो जाएंगे. इस तरह की गतिविधियों की अनदेखी सांप्रदायिक विवादों की अनुमति देने जैसा होगा. प्रतिनिधिमंडल में दिलीप शिवम चौहान आनंद आदि मौजूद रहे.
पंजाबी सेवा समिति के संजीव साहनी संदीप वाधवा समेत तमाम लोगों ने भी जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए. अपने ज्ञापन में कहा कि हिंदू समाज में विभिन्न जाति संगठन अलग-अलग सामूहिक विवाह करते हैं, इनमें कोई धर्म परिवर्तन नहीं कराया जाता. तौकीर ने यह ऐलान कर सोची समझी साजिश के तहत बरेली को सांप्रदायिक आदमी झोपड़ी की कोशिश की है.
शिरडी साईं मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि मौलाना तौकीर कई अपराधी मुकदमों में नामज़द हैं. मौलाना ने खुलेआम 21 जुलाई को हिंदू लड़के लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने का ऐलान किया है. इस समय मोहर्रम चल रहे हैं और सावन शुरू होने वाले हैं. ऐसे में शहर का अमन चैन खराब करने की कोशिश पर तौकीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. नाथ नगरी सुरक्षा समूह के दुर्गेश कुमार गुप्ता ने भी ज्ञापन सौंपा. विश्व हिंदू परिषद के पददकारियों ने तौकीर रजा के ऐलान को झूठा बताते हुए कहा के धर्म परिवर्तन कराकर निगाह करने के लिए आईएमसी में आवेदन किए जाने का दावा कोई अपनी सहमति से नहीं दे सकता.