बरेली समाचार। सिख पंजाबी व व्यापारी समाज की एक भव्य मीटिंग सिविल लाइंस स्थित बेदी बैंकट हॉल में हुई मीटिंग में केके गौतम जी ने कहा कहा कि यह दो प्रत्याशियों का चुनाव नहीं है बल्कि दो विचारधाराओं का चुनाव है। उन्होंने सभी से भाजपा के पक्ष में चुनाव में वोट देने की अपील की। उसके बाद मनजीत सिंह बिट्टू जी ने सभी सिख पंजाबी व व्यापारी समाज से मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम को समर्थन देने की बात कही। मेयर रहते डॉ उमेश गौतम द्वारा कराए गए अनगिनत विकास कार्य व उपलब्धियों को गिनाया। मनजीत सिंह बिट्टू ने डॉ उमेश गौतम को दोबारा मेयर बनाएं जाने की अपील की। मीटिंग में पप्पू बेदी, देवेंद्र खंडेलवाल का विशेष सहयोग रहा।

समारोह में केके गौतम, मनोज थपलियाल, राहुल खंडेलवाल, राजेंद्र गुप्ता, शोभित सक्सैना, डॉ बासु, कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह ओबरॉय, गुरप्रीत सिंह, विक्की बग्गा, हरप्रीत सिंह गोलू , अमरजीत सिंह रिंकू, एमपी सिंह, राजेंद्र घड़ीवाल दीपक अग्रवाल आदि गणमान्य लोग स्थापित रहे.