इनरव्हील क्लब दीक्षिता ने मनाया मातृ दिवस।
बरेली समाचार। इनरव्हील क्लब दीक्षिता ने एलीट पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस मनाया। क्लब अध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना ने बताया कि हम सभी एक अच्छी वर्किंग वुमन होने के साथ एक अच्छी मां की जिम्मेदारी सफलता पूर्वक निभा रही हैं। इन महिलाओं में से कोई डाक्टर है, कोई फैशन डिजाइनर, कोई शिक्षक तो कोई सफल बिजनेस वूमन है। ये सभी अपनी बाहर की जिम्मेदारी के साथ घर की जिम्मेदारी भी सफलतापूर्वक निभा रही हैं। आज का दिन इन्हीं मल्टी टास्किंग मांओं को समर्पित है।
आज का दिन मल्टीटास्किंग मांओं के नाम है।
मदर्स डे पर माँओं के सम्मान में कार्यक्रम
डॉ दीक्षा ने कहा कि किसी का बच्चा स्कूल टापर है तो किसी का बच्चा आज की डेट में डाक्टर है। किसी के बच्चे स्पोर्ट्स में अचछे हैं।
सचिव रितांशी श्रीवास्तव ने कहा कि आज का दिन ऐसी महिलाओं के साथ मनाकर बहुत अच्छा लगा। इसके अलावा मातृ दिवस पर आधारित गेम्स सभी महिलाओं ने खेलें। साथ ही मां से संबंधित गानों ने समां बांध दिया।
सभी का सम्मान क्लब ने माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर किया। इस अवसर पर दीपाली सक्सेना, स्मिता यादव, गीता जैन, रूपाली गुप्ता, सौम्या गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।
