कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे: शशांक शुक्ला

कम्पोज़िट विद्यालय गांगेपुरा में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

बरेली। विकास खंड भुता की न्याय पंचायत गांगेपुरा के कंपोजिट विद्यालय गांगेपुरा में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

खंड शिक्षा अधिकारी शशांक शुक्ला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने मोबाइल की बुरी लत के माध्यम से बताया कि बच्चे कैसे सोशल मीडिया की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। अभिभावकों व बच्चों के बीच दूरी बढ़ती जा रही है। इको क्लब के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शशांक शुक्ला ने बच्चों को उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए बधाई दी और अभिभावकों से अपील की कि वे किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित न रखें।

उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि बच्चों का शत प्रतिशत विद्यालय में नामांकन हो। साथ ही उन्होंने शिक्षकों से कहा कि जो बच्चे जो बच्चे पास आउट हो रहे हैं, उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें।

कार्यक्रम में कव्वाली प्रस्तुत करते हुए स्कूल के बच्चे।

इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र उर्वेश और मीनाक्षी समेत अन्य होनहार बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर एआरपी आमोद यादव, रोहित शर्मा, रघुवीर सिंह, रीमा मिश्रा, अशोक शर्मा, प्रियंका शुक्ला आदि ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण में इंचार्ज प्रधानाध्यापक संध्या वर्मा, अमला रानी, स्वाति गुप्ता, मोनी देवी, सुशोभित शंखधार, जितेंद्र सिंह, संजू चौहान का विशेष योगदान रहा।

विद्यालय प्रांगण में बनाया गया सेल्फी पॉइंट

विद्यालय प्रांगण में बनाया गया सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र रहा. कार्यक्रम में संकुल शिक्षक योगेश सक्सेना, पायल अग्रवाल, करिश्मा अग्निहोत्री, शीराज़ अहमद, अफ़ज़ल हुसैन सहित तमाम अभिभावकगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन न्याय पंचायत प्रभारी संतोष कुमार पांडे ने किया।

ias Coaching , UPSC Coaching