मन की कहानी तस्वीरों की ज़ुबानी

art exhibition i bareilly

टैलेंट आर्ट अकादमी की दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का समापन

बरेली। नेशनल रैंबो ग्रुप की दो दिवसीय 12वीं आर्ट एक्सिबिशन का रविवार को समापन हो गया। कैंट स्थित युगवीणा लाइब्रेरी में चल रही इस कला प्रदर्शनी में 32 चित्रकारों की पेंटिंग्स को शामिल किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ चित्रकार अनुराग जॉली और वसीम खान ने प्रदर्शनी की सबसे सुंदर पेंटिंग को उतारकर समापन की घोषणा की।

चित्र प्रदर्शनी में युवा चित्रकार सिम्मी ने अपनी पेंटिंग में ये बताने की कोशिश की है कि बच्चों में अकेलापन बढ़ता जा रहा है। अभिभावकों को चाहिए कि वे उन्हें अपना थोड़ा वक़्त उनके साथ गुज़ारें। ज़रा सी भूल बच्चों को ग़लत रास्ते की ओर ले जा सकती है।
हर्ष सिंह ने अपनी कला के माध्यम से कृष्ण के बाल रूप को दिखाया।

इस मौके पर चित्रकारों को सम्मानित भी किया गया।

चित्रकार दीप सिंह ने अपने चित्र में दिखाया कि शराब आदमी की ज़िंदगी को कैसे बेरंग कर देती है और वह अंधकार में डूबता चला जाता है।
अर्चना सोनकर ने अपने चित्र में मछलियों को बातचीत करते हुए उकेरा।

युगवीणा लाइब्रेरी में सजे चित्र प्रदर्शनी की तस्वीरें

गीतू सोनकर ने अपने चित्र में बताने का प्रयास किया है कि जानवर अपनी परस्थितियों से जूझकर उसका हल निकालता है और मनुष्य पर अगर कोई विपत्ति आती है, तो वह टूट जाता है।

यामिनी आर्ट गैलरी में लगी दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का दृश्य

प्रियंका सोनकर ने अपने चित्र में दुनिया के संघर्ष को दिखाया है। युवा चित्रकार राखी ने गणेश के माध्यम से भारतीय संस्कृति को प्रतिबिंबित किया।

इस मौके पर वरिष्ठ चित्रकार एवं टेलेंट आर्ट एकेडमी की डायरेक्टर शिबली खान, अनुराग जॉली, मोनिका बिष्ट, धैर्य सिंह, रुचि तिवारी, सक्षम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

ias Coaching , UPSC Coaching