बरेली: रोडवेज की 657 साधारण बसों की अब मोबाइल से बुकिंग संभव

यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

बरेली: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने बरेली रीजन की सभी 657 साधारण बसों को ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम (www.upsrtc.up.gov.in) से जोड़ दिया है। अब यात्री इन बसों में ट्रेन की तरह अपनी सीट पहले से आरक्षित कर सकेंगे।

बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं डिपो की बसें अब डिजिटल बुकिंग से संचालित होंगी। ये बसें दिल्ली, लखनऊ समेत कई प्रमुख शहरों के लिए रोजाना चलाई जाती हैं।

क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी के अनुसार, 1 मई से यह सुविधा शुरू हो गई है। पहले यह सुविधा केवल एसी बसों तक सीमित थी, लेकिन अब साधारण बसों में भी यात्री किसी भी बस स्टैंड से किसी भी गंतव्य के लिए सीट बुक कर सकेंगे।

ऑनलाइन बुकिंग करते ही संबंधित बस के चालक, परिचालक और निगम के अधिकारियों को यात्री की जानकारी भेज दी जाएगी। इसके बाद यात्री मेसेज दिखाकर अपनी यात्रा कर सकते हैं।

सबसे अधिक बुकिंग फिलहाल दिल्ली और लखनऊ के लिए हो रही है। इसके अलावा देहरादून और हरिद्वार जैसे रूटों पर भी कुछ यात्रियों ने अग्रिम बुकिंग कराई है।

बस वहीं की बुक होगी, जहां चलती हो सेवा
आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि बुकिंग उन्हीं मार्गों के लिए होगी, जहां पर बसें नियमित रूप से संचालित हैं। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी यात्री को बरेली से टनकपुर जाना है, तो वह रिठौरा, नवाबगंज, पीलीभीत, न्यूरिया और खटीमा जैसे पड़ावों की सीट बुक कर सकता है।

बुकिंग के लिए यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट पर जाकर यात्रा की तारीख, गंतव्य और बस का प्रकार चुनना होगा। इसके बाद भुगतान कर मोबाइल पर प्राप्त मेसेज के आधार पर यात्रा की जा सकेगी।

यह नई सुविधा यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत लेकर आई है और रोडवेज सेवा को आधुनिक और सुगम बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

ias Coaching , UPSC Coaching