दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन

अमृतसर। सत्तर के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम की खतरनाक स्पिन चौकड़ी के सदस्य और लेफ्ट स्पिनर आर्म बिशन सिंह बेदी सोमवार को निधन हो गया।

25 सितंबर 1946 को अमृतसर में जन्में बेदी ने 21 साल की उम्र में कलकत्ता (अब कोलकाता) में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट पदार्पण किया था। वह 1979 तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने बेदी के
निधन पर शोक जताया और कहा कि वह क्रिकेटरों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। अपने टेस्ट करियर के दौरान बेदी ने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट चटकाए। बेदी ने अपना आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 1979 में खेला था। बायें हाथ के फिरकी गेंदबाज ने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की। सत्तर के दशक में बेदी, इरापल्ली प्रसन्ना, श्रीनिवास वेंकटराघवन और भागवत चंद्रशेखर की स्पिन चौकड़ी का दुनिया के बल्लेबाजों में खौफ था।

    ias Coaching , UPSC Coaching