मंडल रेलवे चिकित्सालय में महाप्रबंधक चन्द्रवीर रमण ने फीता काटकर किया उद्घाटन
बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चन्द्रवीर रमण ने अपने एक दिवसीय इज्जतनगर मंडल के दौरे के दौरान मंडल रेलवे चिकित्सालय इज्जतनगर में आधुनिक सुविधाओं एवं उपकरणों से युक्त नवीनीकृत डेंटल यूनिट का उद्घाटन फीता काटकर एवं फलक का अनावरण कर किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर रेखा यादव, पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) राजीव अग्रवाल, मंडल के शाखा अधिकारी, चिकित्सक, मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
नवीनीकृत डेंटल यूनिट संचालन हेतु एक कुशल परास्नातक दंत चिकित्सक को अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
डा. एए खान, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक
महाप्रबंधक चन्द्रवीर रमण ने आधुनिक सुविधाअें एवं उपकरणों से युक्त नवीनीकृत डेंटल यूनिट के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए रुपये दस हजार के पुरस्कार की घोषणा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी रेल कर्मचारी, सेवा निवृत रेल कर्मचारी एवं उनके परिजनों को मंडल चिकित्सालय में दंत रोग का गुणवत्तापूर्ण उपचार हो सकेगा।
कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एए खान ने बताया कि नवीनीकृत डेंटल यूनिट संचालन हेतु एक कुशल परास्नातक दंत चिकित्सक को अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया। अब रेल कर्मचारी एवं उनके आश्रितों को उच्चस्तरीय दंत उपचार अब मंडल चिकित्सालय में संभब हो सकेगा एवं समस्त रेल कर्मचारी लाभांवित होंगे।