राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन में पुरानी पेंशन, कैशलैस चिकित्सा की मांग रखी

बरेली समाचार। राष्ट्रीय शौक्षिक महासंघ की बरेली टीम ने प्रदेश नेतृत्व के आदेश के क्रम में जिला बेसिक अधिकारी को 22 सूत्रीय मागों का महानिदेशक को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा दिये ज्ञापन में पुरानी पेंशन, कैशलेस चिकित्सा, ऑनलाइन निरक्षण आदि मुख्य मांगें प्रमुख थीं।

इस मौके पर संघर्ष समिति के संयोजक जितेंद्र गंगवार, सहसंयोजक विनोद कुमार, ऋतु मिश्रा, साधना सिंह, अपर्णा सिंह, नीतू जी, बिथरी ब्लॉक के संयोजक अरविंद चौधरी,रामनगर के संयोजक सत्यार्थ पाराशरी, शेरगढ़ के संयोजक संतोष कुमार, आलमपुर के संयोजक पुष्कर उपाध्याय,अरविंद कुमार,विवेक वर्मा,धर्मेंद्र वर्मा, गिरजेश,आलोक, धीरज आदि लोग उपस्थित रहे।

ias Coaching , UPSC Coaching