देश की एकता व तरक्की के लिए पीस पार्टी की ज़रूरत: अफ़रोज़ बादल

पीस पार्टी ने किया कार्यकर्ता बैठक का आयोजन

BAREILLY NEWS: उमरिया सैदपुर नकटिया में पीस पार्टी की कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी राष्ट्रीय महासचिव अफ़रोज़ बादल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि आज पीस पार्टी की बेहद ज़रूरत है। देश की एकता व तरक़्क़ी के लिए पीस पार्टी के पास जो प्लान हैं वो किसी के पास नहीं। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में अगर दूसरी पार्टियां उन्हें गठबंधन का हिस्सा बनाएंगी तो चुनाव मिलकर लड़ा जाएगा, नहीं तो पीस पार्टी सभी सीटों पर मजबूती के साथ लड़ेगी।

इस मौके पर श्री बादल ने अशरफ अली को बरेली का ज़िला अध्यक्ष बनाने की घोषणा की और कहा कि बरेली में पीस पार्टी अशरफ अली के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव की तैयारी करने का काम करेगी।

सभा का संचालन करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता मौलाना गुलज़ार ने कहा कि पीस पार्टी ही आपके हक़ दिला सकती है। बाकी पार्टियों ने सिर्फ आपको छला है। आपका इस्तेमाल किया है। अब वक्त आ गया है पीस पार्टी को मजबूत करने का। पीस पार्टी देश के प्रत्येक व्यक्ति उस व्यक्ति के साथ खड़ी है जिसे उसके अधिकारों से वंचित रखा गया है।

कार्यक्रम के अंत मे अफ़रोज़ बादल ने जायरा खान को महिला मोर्चा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया तथा अंजुम बेग को महानगर अध्यक्ष, इमरान अंसारी को जिला सचिव की ज़िम्मेदारी सौंपी।

युवा प्रदेश सचिव अतीक अब्बास क़ादरी, रामपुर से मास्टर फ़िरोज, अहसान नेता आदि ने भी सभा को संबोधित किया।
इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्तार अंसारी, बहेड़ी से एडवोकेट अशरफ अली, देवरनिया से आफताब, ठिरिया निजावत खाँ से अख्तर रज़ा, समेत दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।

ias Coaching , UPSC Coaching