नीतू कन्नौजिया को मिला ‘तितली अम्बेसडर ऑफ़ पीस अवॉर्ड’

तितली सोसायटी फॉर चिल्ड्रेन वेलफेयर ने हरियाली तीज पर की मेंहदी प्रतियोगिता

तितली सोसायटी फ़ॉर चिल्ड्रेन ने हुनर वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में तीज उत्सव का कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में मेहदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें माहिरा प्रथम, फ़रहा द्वितीय, गौरी तृतीय स्थान पर रहीं।
मुख्य अतिथि नीतू कन्नौजिया, जिला सूचना अधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने इस मौके पर कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए आगे आना चाहिए।

मेंहदी प्रतियोगिता के बच्चों को प्रमाणपत्र देते हुए


विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि हमें अपनी कला और संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए।
अध्यक्ष तलत शम्सी ने कहा कि महिलाओं को अपने हुनर को सामने लाना चाहिए। उन्हें स्वावलंबी बनना चाहिए।
संस्था के सचिव फहीम करार ने कहा कि तितली संस्था जरूरतमंद लड़कियों को सिलाई, कढ़ाई और बुनाई का निशुल्क प्रशिक्षण देती है।
इस मौके पर नीतू कन्नौजिया और डॉ राजेश शर्मा को ‘अम्बेसडर ऑफ पीस’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सत्यवती सिंह, आशा रानी, डॉ किरन कैथवाल, करिश्मा अग्निहोत्री, नसरीन शम्सी, गुड़िया रानी आदि उपस्थित रहे

ias Coaching , UPSC Coaching